प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में आयोजित हो रहे पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस सम्मेलन में उपस्थित सभी राज्यों से पर्यावरण संरक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और पूरे भारत में सफल समाधान लागू करने का आग्रह करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्कुलर इकोनॉमी सालों से हमारी परंपराओं और संस्कृति का हिस्सा रही है. हमें उन प्रथाओं को वापस लाने और उन्हें अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की जरूरत है.
During the National Conference of Environment Ministers in Ekta Nagar, PM Modi said, I urge all states present at this conference to learn best practices in environmental conservation and implement successful solutions pan India.