scorecardresearch
 
Advertisement

Mann Ki Baat में PM Modi ने दिया निर्णायक सफलता का मंत्र!

Mann Ki Baat में PM Modi ने दिया निर्णायक सफलता का मंत्र!

आज 78वें मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णायक सफलता का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने बताया कि निर्णायक सफलता के लिए सबसे आवश्यक है निरंतरता. पीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ाई हमें निरंतर जारी रखनी है. इसके अलावा पीएम ने मानसून का बात की और जल संरक्षण को बढ़ावा दिया. पीएम ने उत्तराखंड में रहने वाले सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया जो अपने कार्य से क्षेत्र में पानी की समस्या दूर कर रहे हैं.

Prime Minister Modi gave the mantra of decisive success in his Mann Ki Baat program. PM Modi said that the most important thing for decisive success is continuity. The PM said that we have to continue the fight against Corona. Apart from this, the PM talked about the monsoon and promoted water conservation.

Advertisement
Advertisement