पीएम मोदी ने ग्लासगो से भारत लौटने से पहले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. अपनी इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से बात की, उन्हें ऑटोग्राफ दिया, साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साख ड्रम बजाया. पीएम मोदी को देख एक महिला भावुक हो गई. इससे पहले आज पीएम मोदी ने ग्लासगो में अपने संबोधन में कहा कि हमने प्राकृतिक संतुलन को नुकसान पहुंचाया है. तकनीक ने हमें बेहतर अवसर दिया है. लेकिन मानवता को बचाने के लिए हमें सूर्य के साथ चलना होगा. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi interacted with members of the Indian community before his departure from Glasgow for India. Also, PM Modi plays the drums along with members of the Indian community gathered to bid him goodbye before his departure for India from Glasgow