PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के रविदास मंदिर पहुंचे थे. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मंदिर के पुजारी ने अपनी परेशानी शेयर की, दरअसल पूजा के बाद पीएम मोदी ने पुजारी जी से पूछा कि आप कहां के रहने वाले हो? तो पुजारी ने कहा कि वो श्रावस्ती के रहने वाले हैं. फिर पीएम ने पूछा कि बच्चों को पढ़ा रहे हो? तो उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए परेशान था. श्रावस्ती वाले सांसद जी के पास दो बार गया, लेकिन एडमिशन हो नहीं पाया. ये सुन पीएम मोदी ने तुरंत दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष को बुलाया और पुजारी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दे दिए. देखिए वीडियो.