प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान एससी-एसटी-ओबीसी समुदायों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई पहलों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 780 हो गई है. एससी छात्रों के लिए MBBS सीटें 7,700 से बढ़कर 17,000 हो गईं. मोदी ने कहा कि हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी और हर दिन एक नई आईटीआई खुली है. उन्होंने आयुष्मान योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे कैंसर का समय पर इलाज संभव हो रहा है.