scorecardresearch
 
Advertisement

'पहले की सरकारों में राजनीतिक-प्रशासनिक इच्छाशक्ति की थी कमी', CBI-CVC कॉन्फ्रेंस में मोदी

'पहले की सरकारों में राजनीतिक-प्रशासनिक इच्छाशक्ति की थी कमी', CBI-CVC कॉन्फ्रेंस में मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं. मोदी ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष यानि इस अमृतकाल में देश आत्मनिर्भर भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि की तरफ बढ़ रहा है. आज हम गुड गवर्नेंस- प्रो पीपल, प्रोएक्टिव गवर्नेंस को सशक्त करने में जुटे हैं. पीएम बोले कि बीते 6-7 सालों के निरंतर प्रयासों से हम देश में एक विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकना संभव है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा. देखें

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday virtually addressed a joint conference of the Central Vigilance Commission (CVC) and the Central Bureau of Investigation (CBI) in Gujarat, in which he hailed a New India which is increasingly using digital tools to push back against age-old corrupt practices. PM Modi said that corruption takes away the rights of people and hinders the pursuit of justice for all, the nation’s progress and affects the collective power of the nation.

Advertisement
Advertisement