scorecardresearch
 
Advertisement

'20वीं सदी की गलतियों को आज सुधार रहा भारत', देखें क्यों बोले PM Narendra Modi

'20वीं सदी की गलतियों को आज सुधार रहा भारत', देखें क्यों बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ को दो बड़ी सौगातें दीं. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की आधारशिला और उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास किया गया. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी बिगुल से जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारता का हजारों वर्ष का इतिहास ऐसे राष्ट्रभक्तों से भरा है जिन्होंने समय-समय पर भारत को अपने तप और त्याग से दिशा दी है. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि 20वीं सदी में आजादी के कई नायकों को भुला दिया गया, 21वीं सदी पुरानी गलतियों को सुधार रही है. राजा सुहेलदेव, सर छोटूराम, राजा महेंद्र प्रताप सिंह का परिचय नई पीढ़ी से करवाया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday reached Aligarh, where he laid the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University. While speaking at the event, PM Narendra Modi said that the in 21st century, we are correcting the mistakes of the 20th century.

Advertisement
Advertisement