scorecardresearch
 
Advertisement

Dhaka के शहीद स्मारक पर PM Narendra Modi, विजिटर्स बुक में लिखा संदेश, पौधा भी लगाया

Dhaka के शहीद स्मारक पर PM Narendra Modi, विजिटर्स बुक में लिखा संदेश, पौधा भी लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का आगाज हो गया है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ढाका के एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया. पीएम मोदी को यहां एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश के दौरे की शुरुआत ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पहुंच कर दी. पीएम मोदी ने यहां शहीदों को नमन किया और खास पेड़ भी लगाया. पीएम मोदी ने इसके अलावा यहां पर विजिटर बुक में अपना एक खास संदेश भी लिखा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Friday visited the National Martyr's memorial at Savar here and paid homage to those who died in the 1971 Bangladesh War of Independence. On reaching the memorial, Modi also planted a sapling of the Arjuna tree there. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement