आज पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो 9600 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी गोरखपुर में फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है खाद कारखाना. इस फर्टिलाइजर फैक्ट्री को रिकॉर्ड वक्त में बनकर तैयार किया गया है. पीएम ने जुलाई 2016 में इस फर्टिलाइजर फैक्ट्री का शिलान्यास किया था. गोरखपुर में एम्स कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. साथ ही ICMR के रिसर्च सेंटर की देंगे सौगात. वाराणसी में भी 13 दिसंबर को पीएम के दौरे की तैयारी में तेजी से जारी है रंगरोगन, मस्जिद पर गेरुआ पेंट करने से खड़ा हुआ विवाद. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ahead of the Uttar Pradesh assembly elections, Gorakhpur is all set to get a Rs 8,600 crore fertilizer plant, to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi on Tuesday.PM Modi will also inaugurate the state-of-the-art hi-tech nine labs of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) and a hi-tech lab at Regional Medical Research Center (RMRC) located in Baba Raghavdas Medical College in Gorakhpur. Watch the video for more information.