पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने टोका-टोकी शुरू कर दी. इसपर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप कहें तो मैं बैठने के लिए तैयार हूं. आगे पीएम मोदी ने कहा कि दादा उम्र के इस पड़ाव में भी बचपना का मजा लेते रहते हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
PM Narendra Modi spoke in the Lok Sabha on Motion of Thanks to the President's address. Congress' Adhir Ranjan disrupted PM Narendra Modi during the speech. Watch how PM Modi replied to Adhir Ranjan's constant interventions.