scorecardresearch
 
Advertisement

President के भाषण से वॉकआउट करने वालों पर PM Narendra Modi का तंज, देखें

President के भाषण से वॉकआउट करने वालों पर PM Narendra Modi का तंज, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया एक बड़े संकट से जूझ रही है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सांसदों पर तंज कसा, जो राष्ट्रपति के भाषण के दौरान वॉकआउट कर गए थे. उन्होंने कहा कि अच्छा होता विपक्ष राष्ट्रपति का भाषण सुनता, लेकिन उनके भाषण का प्रभाव इतना है कि विपक्ष बिना कुछ सुने भी इतना कुछ उनके भाषण पर बोल पाया है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

PM Modi attacked the Opposition, saying the leaders of the Opposition parties spoke a lot about President's speech without listening much. "It would have been better had the Opposition heard the President's address. But it is the power of his speech that without hearing his speech, the Opposition spoke a lot about it." Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement