scorecardresearch
 
Advertisement

हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शांति-सुरक्षा है - SCO समिट में बोले PM Modi

हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शांति-सुरक्षा है - SCO समिट में बोले PM Modi

शुक्रवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और संबोधित किया. ये बैठक ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में हुई. पीएम ने ईरान, सऊदी अरब, मिस्र और कतर का SCO ग्रुप में शामिल होने पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि नए सदस्यों से हमारा ग्रुप और भी मजबूत हो रहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अफगानिस्तान में ताजा हालातों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शांति-सुरक्षा से संबंधित है. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

PM Narendra Modi attended and addressed the Shanghai Cooperation Organization (SCO) countries meeting on Friday. This meeting took place in Dushanbe, Tajikistan. The PM welcomed Iran, Saudi Arabia, Egypt, and Qatar to join the SCO Group. PM Modi said that the biggest challenge in our region is related to peace and security. Watch the video.

Advertisement
Advertisement