scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in US: Washington का वह होटल, जहां PM Modi करेंगे 5 टॉप CEO से 'पावर टॉक'

PM Modi in US: Washington का वह होटल, जहां PM Modi करेंगे 5 टॉप CEO से 'पावर टॉक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरे में आज पहले दिन वह वाश‍िंगटन में पांच दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध‍िकारियों से मिलेंगे. इस दौरान वह भारत-अमेरिका के बीच कारोबारी संभावनाओं को विकसित करने पर बात कर सकते हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने होटल में हैं लेकिन कुछ ही देर में उनके व्यस्त कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु होगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम सवा सात बजे पीएम मोदी होटल के अब्राहम लिंकन सुइट में 5 अमेरिकी कंपनियों के सीईओ CEOs के साथ बैठक करेंगे. हर सीईओ के साथ करीब 15 मिनट तक बात होगी. इस वीडियो में देखें वॉश‍िंगटन का वह होटल, जहां पीएम मोदी करेंगे 5 टॉप CEO से बात.

Prime Minister Narendra Modi’s motorcade arrived at the Willard Intercontinental, a short distance from the White House. On Thursday, Modi is scheduled to meet first with the CEOs of five companies that have invested in India or have significant investment potential. In this video, watch visuals of the hotel where PM Modi is staying.

Advertisement
Advertisement