scorecardresearch
 
Advertisement

India-America की दोस्ती का नया दौर, आज Joe Biden और Narendra Modi की मुलाकात

India-America की दोस्ती का नया दौर, आज Joe Biden और Narendra Modi की मुलाकात

भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर आज का दिन बेहद अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिल रहे हैं. ये मुलाकात भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे तय है. लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की है. ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी मिले हैं और भारत के साथ मजबूत रिश्ते की पहल की है. अब सभी की नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात पर टिकी हैं, जिसमें आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi reached the US on Thursday morning for a three-day visit. He will hold several bilateral meetings besides attending the Quad Leaders summit and addressing a United Nations General Assembly (UNGA) debate during his September 22-25 visit. PM Modi is scheduled to meet US President Joe Biden on September 24. The two leaders will discuss the current regional security situation following the recent developments in Afghanistan. Will this meet start a new chapter in Indo-US relationship?

Advertisement
Advertisement