scorecardresearch
 
Advertisement

आज 75 हजार करोड़ के कामों का हुआ लोकार्पण, देखें Varanasi में क्या बोले PM Modi

आज 75 हजार करोड़ के कामों का हुआ लोकार्पण, देखें Varanasi में क्या बोले PM Modi

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ही पीएम मोदी ने प्रदेश को करोड़ों रूपए की योजनाएं सौगात में दे दीं. आज का दिन यूपी के लिए खास महत्वपूर्ण रहा क्योंकि पीएम ने यहां दो जनसभाएं कीं और करीब 75 हजार करोड़ के कामों का लोकार्पण किया. मोदी पहले सिद्धार्थनगर पहुंचे जहां उन्होंने अलग अलग जिलों के लिए 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. उसके बाद वो अपने ही लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने मंच पर से जनता को संबोधित किया. पीएम ने बताया कि ये सभी योजनाएं काशी से ही शुरू होंगी. देखें वाराणसी में और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

PM Modi gifted schemes worth around 75 thousand crores to Uttar Pradesh before the upcoming assembly elections. Prime Minister held two public meetings, first in Siddharthnagar and the second in Varanasi. In Siddharthnagar he inaugurated 9 new medical colleges for different districts. In his own Lok Sabha constituency Varanasi, he inaugurated 28 projects. Watch what PM Narendra Modi said in Varanasi.

Advertisement
Advertisement