scorecardresearch
 
Advertisement

WDFC के रेवाड़ी-मदार खंड की शुरुआत, PM Narendra Modi बोले- ना हम रुकेंगे और ना ही थकेंगे

WDFC के रेवाड़ी-मदार खंड की शुरुआत, PM Narendra Modi बोले- ना हम रुकेंगे और ना ही थकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने ऐसी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई, जिसकी लंबाई 1.5 किमी है और डबल कंटेनर ले जाने की व्यवस्था है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों में ही ऐसे कई काम हुए हैं, जो आधुनिक भारत में विकास को रफ्तार दे रहे हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर कदम तेजी से बढ़ रहे हैं. आज हर भारतीय का आह्वान है, ना हम रुकेंगे और ना ही थकेंगे. इस नए कॉरिडोर को भारत के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi dedicated the 306 Kilometer New Rewari-New Madar Section of the Western Dedicated Freight Corridor today. PM Narendra Modi said that the eastern and the western dedicated freight corridors are being seen as a game-changer for India. It will help in the development of new growth centres in different parts of the country.

Advertisement
Advertisement