scorecardresearch
 
Advertisement

Sardardham Bhavan का PM Modi ने किया लोकार्पण, 9/11 का किया जिक्र

Sardardham Bhavan का PM Modi ने किया लोकार्पण, 9/11 का किया जिक्र

शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया. यह गुजरात के अहमदाबाद में बनाया गया है. और करीब 200 करोड़ रुपये की लागत लगी है. भवन का बनाने का उद्देश्य है कि कमजोर वर्ग के पुरुषों और कन्याओं को छात्रावास मुहैया कराया जाए. इस भवन में छात्रों को अत्यधुनिक सविधाएं मिलेंगी. पीएम ने लोकार्पण के दौरान कहा- युवाओं को आज नई दिशाएं मिल रही हैं. हमें 'सबका प्रयास' मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है. देखें वीडियो.

On Saturday, Prime Minister Narendra Modi inaugurates Sardardham Bhavan in Ahmedabad through video conferencing. Bhavan will provide hostel facilities to aspirants of rural areas. Bhavan is built at an estimated cost of Rupee 200 crores. Gujarat CM Vijay Rupani and deputy CM Nitin Patel were also present during this. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement