प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि असम के लोगों की बरसों पुरानी मांग इस भूमि पूजन के साथ ही पूर्ण हो गयी. पीएम ने कहा कि 8 किलोमीटर का ये पुल हजारों परिवारों की जीवनरेखा बनेगा. देखें वीडियो
Prime Minister Modi inaugurated the Mahabahu-Brahmaputra project in Assam today. On this occasion, PM Modi addressed the public and said that the old demand of the people of Assam was fulfilled only with this Bhoomi Pujan.