प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पोंगल के मौके पर सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने कहा, "उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और विरासत को जोड़ेगी".
Prime Minister Narendra Modi virtually flagged off the Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat Express in Hyderabad on Sunday. Vande Bharat Express, in a way, will connect the shared culture and heritage of Telangana and Andhra Pradesh," said the prime minister.