scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, भारत-बांग्लादेश के बीच बेहतर संबंध की कही बात

PM Modi ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, भारत-बांग्लादेश के बीच बेहतर संबंध की कही बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का आज लोकार्पण किया. यह सेतु तकरीबन 1.9 किलोमीटर लंबा है और इसे बनाने में कुल 133 करोड़ रूपये की लागत आई है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत-बांग्लादेश बीच बेहतर संबंध होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में डबल इंजन सरकार से विकास को गति मिली है. पहले की सरकारों में उद्योगों में ताले लगे रहते थे, अब नए-नए उद्योग लगाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. किसानों और मनरेगा के मजदूरों को भी सरकार से पूरा लाभ मिल रहा है मिल रहा है. देखें वीडियो

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday inaugurated the 'Maitri Setu' between India and Bangladesh, with his counterpart Sheikh Hasina saying that political boundaries should not become physical barriers for trade. The bridge, built over the Feni river which flows between the Indian boundary in Tripura and Bangladesh. Watch video.

Advertisement
Advertisement