प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से संवाद किया. गगन ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया. पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपसे अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं. जिसके जवाब में पेरिंग ने कहा कि नहीं जमीन नहीं ले जाते. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर भ्रम फैला रहे हैं. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi interacted with a farmer from Arunachal Pradesh. While interacting PM Narendra Modi asked Gagan Pering about farming. When Gagan Pering shared a good experience about contract farming, PM Narendra Modi slammed the Opposition for spreading lies and rumours about the contract farming.