scorecardresearch
 
Advertisement

पैरालंपिक खिलाड़ियों से PM Modi ने की मुलाकात, देखें क्या हुई खास बातचीत

पैरालंपिक खिलाड़ियों से PM Modi ने की मुलाकात, देखें क्या हुई खास बातचीत

टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ीयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का वीडियो रविवार को जारी कर दिया गया है. पैरालंपिक में भारत ने इस बार इतिहास रच दिया है. भारत ने कुल 19 मेडल जीते हैं. जिसमें 5 स्वर्ण, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल. यह पैरालंपिक में भारत का अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पीएम मोदी ने भी एथेलिटों की हौसला अफजाई किया और कहा 130 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं. पीएम ने एथेलिटों के शानदार प्रदर्शन की जमकर सहराना की. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi meets India's paralympic heroes. PM interacts with heroes who made India proud at Tokyo Paralympics by winning a record of 19 medals which includes 5 Gold, 8 Silver, and 6 Bronze. PM hosted the Paralympic heroes at his residence on Thursday and the video of the interaction has been released now. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement