scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने जब JNU के साबरमती ढाबे का क‍िया ज‍िक्र, कही ये बात

PM Narendra Modi ने जब JNU के साबरमती ढाबे का क‍िया ज‍िक्र, कही ये बात

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद- अमर रहें के नारे भी लगवाए. यह प्रतिमा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा से भी तीन फीट ऊंची बनाई गई है. इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने जेएनयू के साबरमती ढाबे का ज‍िक्र क‍िया. पीएम मोदी ने कहा कि JNU में बेहद लोकप्रिय जगह है साबरमति ढाबा. मैंने सुना है आप लोग क्लास के बाद इस ढाबे पर जाकर डिबेट करते हैं, आइडिया एक्सेंज करते हैं. उन्होंने कहा कि अब स्वामी जी की प्रतिमा की छत्रछाया में एक और आपको एक और जगह मिल गई है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi Thursday unveiled a statue of Swami Vivekananda at the JNU campus via video conferencing. While addressing the students of JNU, PM Modi talked about Sabarmati Dhaba of the JNU. In this video, watch what PM Modi said about Sabarmati Dhaba.

Advertisement
Advertisement