जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव का दिन है. भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक और उज्वल है, उसका प्रतीक भोपाल का ये रेलवे स्टेशन है. पीएम ने कहा कि 6 वर्ष पहले तक जिसका भी पाला भारतीय रेलवे से पड़ता था वो भारतीय रेल को कोसते हुए जाता नजर आता था. आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में देश का पहला ISO सर्टिफाइड देश का पहला पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन देश को समर्पित किया गया है. जो सुविधाएं कभी एयरपोर्ट में मिला करती थीं, वो आज रेलवे स्टेशन में मिल रही हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the revamped Rani Kamalpati station, India's 'most-modern' railway station, in Madhya Pradesh's Bhopal city on Monday.