शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानि (सीएसआईआर) सोसायटी के मीटिंग को संबोधित किया. पीएम ने देश की वैज्ञानिकों की सरहाना की. पीएम ने कहा- वैज्ञानिकों ने एक साल में बनाई देसी वैक्सीन. डेढ़ साल में वैज्ञानिकों का काम शानदार. आने वाले भविष्य में कोरोना जैसे संकट आ सकते हैं, लेकिन हम उसके लिए तैयार रहना है और पूरी प्लानिंग करनी है. देखें वीडियो.
On Friday, Prime Minister Narendra Modi attends chaired a meeting with the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR), credits scientists for Aatmnirbhar Bharat. PM lauds scientists for Made In India jabs. Scientists helping the nation to fight COVID-19. Watch the video to know more.