scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने की डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत, देखें क्या है लक्ष्य

PM Narendra Modi ने की डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत, देखें क्या है लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने आज आयुष्मान भारत के तहत डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि इससे गरीबों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ राशन से लेकर प्रशासन तक मिलेगा. पीएम ने 3 लोकसभा क्षेत्र के बीच एक मेडिकल कॉलेज की योजना पर जोर दिया और कहा- बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से ही आगे बढ़ेगा भारत. प्रधानमंत्री के इस डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आम लोगों को एक यूनीक हेल्थ आईडी मिलेगी, जिसके जरिए उनके स्वास्थ्य का पूरा ब्यौरा रखा जाएगा. 15 अगस्त 2020 को लालकिले से अपने संबोधन में पीएम ने अपनी इस योजना का ऐलान किया था. देखें क्या है इसका लक्ष्य.

Prime Minister Narendra Modi launched the Digital Health Mission under Ayushman Bharat today. PM Modi said that this will benefit the poor. PM said- India will progress with better health facilities. Under this digital health mission of the Prime Minister, common people will get a unique health ID, through which their health details will be managed. Know what PM Modi said about it.

Advertisement
Advertisement