scorecardresearch
 
Advertisement

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI हुआ लॉन्च, PM Modi बोले- भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI हुआ लॉन्च, PM Modi बोले- भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ई-रुपी को लॉन्च किया है. ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस जरिया है. ये एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ई रुपी से भूगतान करने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा अगर हम किसी की मदद करना चाहते हैं तो ई रुपी से पेमेंट करने पर हमें पता रहेगा हमारा पैसा कहां उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश में डिजिटल लेन-देन को और बढ़ावा मिलेगा. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi has launched an electronic voucher-based digital payment solution e-Rupi. Prime Minister Narendra Modi said that payment with E-Rupee helps to curb corruption. Also, he said that this step will further encourage digital transactions in the country. Watch video.

Advertisement
Advertisement