नई दिल्ली स्थित डॉ अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 और अमृत योजना 2.0 को लॉन्च किया है. ये दोनों योजनाएं का मकसद है कि सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' बनाए जाए और 'पानी सुरक्षित' यानि पीने योग सभी के लिए हो. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- स्वच्छता जीवन शैली और जीवन का मंत्र है. ठोस कचरे के लिए तीन आर योजना पर काम किया जाएगा. तीन आर हैं- रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल. इस मिशन-अर्बन 2.0 पर 1.41 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने वाले हैं. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi launched 2 landmark initiatives towards achieving India's sustainable development goals in New Delhi today. The first, Swachh Bharat Mission 2.0 aims to make cities garbage-free and water secure. And Second, AMRUT 2.0 or Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation focuses on providing 100% water coverage to 4,700 urban local bodies with the installment of 2.68 crore tap connections. Watch the video to know more.