scorecardresearch
 
Advertisement

Goa के Corona योद्धाओं और टीका लाभार्थियों से PM Modi ने किया संवाद, देखें क्या कहा

Goa के Corona योद्धाओं और टीका लाभार्थियों से PM Modi ने किया संवाद, देखें क्या कहा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के कोरोना योद्धाओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना योद्धाओं से बात की. इस दौरान गोवा के टीका लाभार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और जाना कि पहले के टीकाकरण और अब के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के क्या फर्क रहा. स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि इस बार का टीकाकरण साधारण नहीं था. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये टीकाकरण एक अभियान बन पाया और 31 अक्टूबर तक कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा फेज़ भी पूरा कर देंगे. पीएम मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों से ये भी जाना कि क्या किसी को कोविड के टीके से रिएक्शन हुआ? देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

Today Prime Minister Narendra Modi interacted with the Corona warriors in Goa via video conferencing. While interacting virtually with the warriors, PM Modi took a review of the covid vaccination program. During this, Prime Minister Narendra Modi also spoke to the covid vaccine beneficiaries and health workers of Goa and found out that what was the difference between the earlier vaccination and the present vaccination program. The health worker told that under the guidance of PM Modi, this vaccination took the form of a campaign and the second phase of the covid-19 vaccination program will be completed by October 31. Watch this video.

Advertisement
Advertisement