scorecardresearch
 
Advertisement

2014 चुनाव पर किया मंथन, देखें BJP पदाधिकारियों की बैठक में क्या बोले PM Modi

2014 चुनाव पर किया मंथन, देखें BJP पदाधिकारियों की बैठक में क्या बोले PM Modi

पीएम मोदी ने आज बीजेपी अधिकारीयों को संबोधित किया. मोदी ने जयपुर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों के साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव सें संबंधित विषयों पर भी पीएम मोदी ने बात की. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नेताओं को जीत का मन्त्र दिया और 2024 के चुनावों पर मंथन भी किया. उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी से उम्मीदें हैं और हमारा मंत्र है सबका विकास, सबका विश्वास. इस बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. देखें पीएम मोदी का पार्टी पदाधिकारियों को वर्चुअल संबोधन.

BJP office bearers meeting is going on in Jaipur, Rajasthan. Today Prime Minister Narendra Modi addressed this meeting and gave the victory Mantra. He talked about the 2024 elections and said that people have high hopes for BJP. Watch the virtual address of PM Modi.

Advertisement
Advertisement