scorecardresearch
 
Advertisement

'उन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे', जब मोदी ने संसद में पढ़ा शेर

'उन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे', जब मोदी ने संसद में पढ़ा शेर

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के सदस्यों का राष्ट्रपति के भाषण पर अपने विचार रखने के लिए आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के बाद दुनिया नई व्यवस्था की ओर आगे बढ़ी है. भारत को इस मामले में नेतृत्व के मसले पर पीछे नहीं रहना है. पीएम मोदी को भाषण के दौरान जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टोका तो पीएम ने शायराना अंदाज में हमला किया. इस दौरान पीएम मोदी ने क्या शेर पढ़ा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi replied to the debate on the Motion of Thanks to the President's address in the Lok Sabha. While his speech in the Lok Sabha PM Modi attacked Congress in a poetic style. Watch this video to know what PM said?

Advertisement
Advertisement