पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया. पीएम ने कहा कि आज गरीब आवास योजना का लाभ मिलते ही लखपति बन जाता है. गरीब के घर में भी चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिले तो ये अच्छा है. आज गरीब का बैंक में खाता हो, बिना बैंक गए गरीब अपने खाते का उपयोग करता हो. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi replied to the debate on the Motion of Thanks to the President's address in the Lok Sabha. PM Modi began his speech by paying tribute to Lata Didi. Watch the video to know what did PM Modi say.