आज शिमला नें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए. उन्होंने देश के पीठासीन अधिकारियों को वन नेशन, वन लेजिस्लेशन प्लेटफार्म का मंत्र दिया. सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह समेत देश भर की विधानसभाओं और विधानपरिषद के पीठासीन अधिकारी और उपाध्यक्ष भी शिमला पहुंचे. आज पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने देशभर से आये पीठासीन अधिकारियों से एक संवाद किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
PM Narendra Modi inaugurated the 82nd All India Presiding Officers Conference in Shimla. While inaugurating, the Prime Minister said democracy is not just a system for India, it is ingrained in our nature and a part of life.