आज मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल हस्तकला शिल्पकारों के नयी पहल की चर्चा और तारीफ भी की. पीएम ने बताया कि बांकुरा, वीरभूमि सहित कई अन्य गावों के शिल्पकारों ने टूरिस्ट और विजिटर के लिए हेंडीक्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित किया. पीएम ने ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली भाग्यश्री साहू का जिक्र किया जो हैं तो इंजीनियरिंग की छात्रा लेकिन उन्होंने पटचित्र कला में भी महारत हासिल की है. देखें