scorecardresearch
 
Advertisement

Mann Ki Baat: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तो रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं - डॉ नावीद

Mann Ki Baat: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तो रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं - डॉ नावीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कई कोरोना वारियर्स से बात की, जिनमें कुछ डॉक्टर्स, नर्सेस, एम्बुलेंस ड्राइवर आदि शामिल थे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के डॉ नावीद से बात की जिन्होंने बताया कि कैसे उनका हॉस्पिटल कोरोना के इस संकट से जूझ रहा है. डॉ नावीद ने बताया कि अगर हर व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल का सही से पालन करे तो वो रोजमर्रा के काम भी बखूबी कर सकता है.

Prime Minister Narendra Modi today spoke to several Corona warriors in the Mann Ki Baat program, including some doctors, nurses, ambulance drivers, etc. The PM also spoke to Dr. Naveed of Srinagar. Dr. Naveed told how his hospital is struggling with this ongoing corona crisis.

Advertisement
Advertisement