scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में 126 साल के स्वामी शिवानंद के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में 126 साल के स्वामी शिवानंद के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा शिवानंद की जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया.126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस, दोनों, आज देश में चर्चा का विषय हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi in his Mann ki Baat talked about Baba Shivanand. PM Narendra Modi said that Padma Shri, 126-year-old Baba Shivanand's passion for Yoga and dedication towards healthy lifestyle is an inspiration for all. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement