scorecardresearch
 
Advertisement

जिलाधिकारियों के साथ PM Narendra Modi के संवाद का दूसरा दौर, देखें क्या कहा

जिलाधिकारियों के साथ PM Narendra Modi के संवाद का दूसरा दौर, देखें क्या कहा

कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. गुरुवार को इस कड़ी में पीएम मोदी ने कुल 10 राज्यों के 54 डीएम से सीधा संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने जिले की हर छोटी दिक्कत को संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्या का समाधान करना होगा. महामारी के दौर में जन-जन तक पहुंचकर अपने काम को बड़े पैमाने पर करना है. जो अधिकारी अपने जिले के स्तर पर नए तरीके अपना रहे हैं, उन्हें अपने अनुभवों को साझा करना चाहिए. देखें क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday urged district officials collect data on children being infected with COVID-19 - a worrying possibility as the virus, which has so far not attacked the younger age groups, mutates and spreads across India and the world.In this video, watch what PM Narendra Modi said.

Advertisement
Advertisement