scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi और दिल की दूरी खत्म करनी है', जानें Modi की Meeting की Inside Details

Delhi और दिल की दूरी खत्म करनी है', जानें Modi की Meeting की Inside Details

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक हुई. शाम 6:30 बजे के करीब कश्मीरी नेताओं संग पीएम मोदी की ये बैठक खत्म हुई. यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. नई दिल्ली में PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, रविन्द्र रैना, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, सज्जाद लोन, भीम सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और दिल की दूरी खत्म करना चाहता हूं. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी की मीटिंग की इंसाइड डिटेल्स.

The all-party meeting on Jammu and Kashmir chaired by Prime Minister Narendra Modi has ended. During the meeting, the government shared a presentation on the developmental projects and schemes in Jammu and Kashmir. In this video, watch the inside details of PM Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement