प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर रहे हैं, जहां कोरोना वैक्सीनेशन का कवरेज कम हुआ है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ऐसे जिलों की संख्या 48 है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ इस बैठक में वे जिले शामिल होंगे, जहां टीका योग्य आबादी में 50 प्रतिशत से कम लोगों को वैक्सीन लगी और दूसरी डोज में भी कम कवरेज रहा है. कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले जिलों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहली डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी उतना ही ध्यान देना होगा. क्योंकि जब केस कम होने लगते हैं तो लोगों को लगता है कि इतनी भी क्या जल्दी है. हमें किसी भी हालत में लोगों की सोच को धीमा नहीं होने देना है. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi held a review meeting with District Magistrates of over 40 districts, including Jharkhand, Manipur, Nagaland, Arunachal Pradesh, Maharashtra, Meghalaya, which have low vaccination coverage. Watch the video for more information.