scorecardresearch
 
Advertisement

Mercedes maybach s650: अभेद्य किला है PM Modi की ये ख़ास गाड़ी, हर हमले से रखेगी सेफ!

Mercedes maybach s650: अभेद्य किला है PM Modi की ये ख़ास गाड़ी, हर हमले से रखेगी सेफ!

हाल ही में जब PM Modi ने भारत आये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी तो उनके काफिले में एक नया बख्तरबंद वाहन देखा गया- मर्सिडीज-मेबैक एस 650. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था और S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. इसकी बॉडी को विशेष धातु से बनाया गया है जो इसे किसी अभेद्य किले की तरह बनाती है. ये कार 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को भी सहन कर सकती है. इतना ही इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है जो कार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है. जानें और क्या है इस गाड़ी की खासियत.

Advertisement
Advertisement