देश के सभी राज्यो में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. जिसे लेकर तैयारियां भी कर ली गई हैं. आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शमिल हैं. पीएम मोदी ने कहा- 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स को टीके का खर्च केंद्र देगी. सफाई कर्मचारी को टीका भी हमारी प्रथामिकता. कोरोना योद्धाओं के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा. सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है. लोगों को कोरोना का टीका लगाने के बाद ई-सर्टिफिकेट दी जाएगी. देखें वीडियो.
Ahead of January 16 mega nationwide COVID vaccine rollout. Prime Minister Narendra Modi chaired chairing a crucial meeting with all chief ministers of the states. The focus was to take stock of preparedness and logistic management for the vaccination program. PM Modi briefs why e-certificate important after the first dose of vaccination. Watch the video to know more.