scorecardresearch
 
Advertisement

देखें World Skills Day पर PM Modi ने अक्षय तृतीया, विश्वकर्मा पूजा का क्यों किया जिक्र

देखें World Skills Day पर PM Modi ने अक्षय तृतीया, विश्वकर्मा पूजा का क्यों किया जिक्र

आज विश्व युवा कौशल दिवस पर पीएम मोदी ने युवाओं के नाम सम्बोधन दिया. अपने भाषण में सबसे पहले पीएम मोदी ने पूर्वजों को याद करते हुए कहा कि वो कौशल को सेलिब्रेट भी किया करते थे. पीएम ने कहा कि स्किल इंडिया आत्मनिर्भर भारत के लिए भी जरूरी है. आज देश में स्किल इंडिया योजना शुरू हुए 6 साल हो चुके हैं और इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवाओं को कोई नया कौशल सीखने को मिला है. कौशल दिवस पर पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को भी याद किया. देखें और क्या बोले प्रधानमंत्री.

Today on World Youth Skills Day, PM Modi addressed the youth of the country. PM Modi first remembered the ancestors and said that they used to celebrate skills. PM said that Skill India is also necessary for a self-reliant India. More than 1.5 crore youth have benefitted from the skill India scheme that started 6 years ago. Watch the video.

Advertisement
Advertisement