scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi One Day Visit to Nepal: पीएम शेर बहादुर ने किया स्वागत, बोले- 'और मजबूत होंगे रिश्ते'

PM Modi One Day Visit to Nepal: पीएम शेर बहादुर ने किया स्वागत, बोले- 'और मजबूत होंगे रिश्ते'

आज प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के लिए रवाना होने वाले हैं, और अब खबर ये भी है कि आज शाम को ही पीएम मोदी लखनऊ भी जाएंगे. वहां मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्रियों से प्रधानमंत्री की मुलाकात होगी. पीएम मोदी लुंबिनी और कुशीनगर के दौरे के बाद सीधे लखनऊ पहुंचेंगे. वहां सीएम और सभी मंत्रियों के साथ पीएम डिनर भी करेंगे. योगी आदित्यनाथ की 2.0 सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के साथ वो डिनर करेंगे. नेपाल के बाद पीएम मोदी लुंबिनी और कुशीनगर से लखनऊ जाएंगे और वहां से रात में ही दिल्ली लौट आएंगे. तकरीबन तीन घंटे का उनका कार्यक्रम बताया जा रहा है. पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर चित्रा त्रिपाठी ने नेपाल पीएम शेर बहादुर देउबा से सवाल किए, जिसपर देखें उन्होंने क्या कहा...

Today Prime Minister Modi is going to leave for Nepal, and now the news is that PM Modi will also go to Lucknow this evening. Chitra Tripathi questions Nepal PM Sher Bahadur Deuba about meeting PM Modi, see what he said ...

Advertisement
Advertisement