scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat की पार्थ‍िव देह पहुंची पालम एयरबेस, PM Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि

Bipin Rawat की पार्थ‍िव देह पहुंची पालम एयरबेस, PM Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि

गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित पालम एयरबेस पर जेनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. पीएम ने सीडीएस के निधन को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख प्रकट किया था. पीएम बोले- रावत सच्चे देशभक्त थे, उनके जाने का गहरा दुख है. बता दें कि- बुधवार को तमिनाडु के कुन्नुर में सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें सीडीएस का निधन हो गया था. देखें वीडियो.

On Thursday late evening, Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Chief of Defence Staff of the Indian Armed Forces Bipin Rawat. Along with PM, defense minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, chief of three forces are also present. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement