scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi बोले- Kalyan Singh ने हर दायित्व को बखूबी निभाया, अपने नाम को सार्थक किया

PM Modi बोले- Kalyan Singh ने हर दायित्व को बखूबी निभाया, अपने नाम को सार्थक किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा- कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया. उन्होंने जन कल्याण को अपना जीवन का मंत्र बनाया. उन्होंने पूरा जीवन जन कल्याण के लिया जिया. हम सबके लिए ये शोक की घड़ी है. कल्याण सिंह देश के कोने-कोने में विश्वास का नाम बन गए थे. उन्होंने हमेशा अपना दायित्व पूरा किया. वो हर एक के लिए प्ररेणा का केंद्र बने. जन सामान्य का प्रतीक बने. देश ने एक मूल्यवान व्यक्तित्व को खोया है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi pays emotional tribute to former Uttar Pradesh former chief minister Kalyan Singh at his residence in Lucknow. CM Yogi, BJP top brass remembers the veteran leader. PM says Jan Kalyan was his life mantra. He spends his whole life for the upliftment of society. He worked for the development of UP and the nation. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement