scorecardresearch
 
Advertisement

Savarkar Jayanti: पीएम मोदी ने जयंति पर सावरकर को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर किया नमन

Savarkar Jayanti: पीएम मोदी ने जयंति पर सावरकर को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर किया नमन

विनायक सावरकर की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रंद्धाजलि देते हुए एक खास वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. पीएम मोदी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा - मां भारती के वीर सपूत को श्रद्धांजलि. शेयर किये उस वीडियो में पीएम मोदी के साथ साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी आवाज थी. वाजपेयी ने अपने शब्दों में सावरकर का अर्थ दुनिया को समझाया था, उनके उसी बयान का अंश मोदी के वीडियो में सुना जा सकता है. सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को मुंबई में हुआ था और निधन 26 फरवरी 1966 को.

On the birth anniversary of Vinayak Savarkar, PM Narendra Modi shared a special video on Twitter paying tribute to him. PM Modi wrote - Tribute to the brave son of Maa Bharti. Watch this video.

Advertisement
Advertisement