पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उनके निशाने पर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, शोवा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
PM Narendra Modi on Monday addressed a rally in West Bengal's Jayanagar. While addressing the rally, PM Narendra Modi launched a scathing attack on the TMC. PM Narendra Modi said that TMC has become spike for the people of Bengal. Watch PM Modi's full speech here.