scorecardresearch
 
Advertisement

बर्लिन में बच्चों से मिले पीएम मोदी, मान्या मिश्रा ने दिखाई अपने हाथों से बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर

बर्लिन में बच्चों से मिले पीएम मोदी, मान्या मिश्रा ने दिखाई अपने हाथों से बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर

प्रधानमंत्री आज से चार मई तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरे में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. इस साल ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी का दौरा करेंगे और उसके बाद डेनमार्क जाएंगे. यहां से लौटते समय पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा भी करेंगे. जर्मनी में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया. एक बच्ची ने पीएम को अपने हाथों से बनाई तस्वीर दिखाई, जिसपर मोदी से उस बच्ची की तारीफ की और ऑटोग्राफ दिया. साथ ही पीएम मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद भी दिया.

When PM Modi reached Berlin, people welcomed him with enthusiasm. There was a lot of enthusiasm among the children too. A girl showed the PM a picture made with her own hands, on which Modi praised the girl and gave an autograph. Along with this, PM Modi also blessed the girl.

Advertisement
Advertisement