scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Varanasi: IIT BHU ग्राउंड पहुंचे मोदी, मंच पर आते ही लगे नारे, देखें VIDEO

PM Modi in Varanasi: IIT BHU ग्राउंड पहुंचे मोदी, मंच पर आते ही लगे नारे, देखें VIDEO

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं. मोदी आईआईटी बीएचयू ग्राउंड पर उतर चुके हैं और मंच पर पहुंचते ही लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वंदे मातरम के नारे लगाए. पीएम आज काशी में 1500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम के स्वागत में बनारसियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कल शाम अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री के नाम की विशेष आरती की गयी. बनारस की एक मंडली ने मोदी के स्वागत में लोकगीत भी गाया. पीएम आज 8 महीने के बाद अपने विशानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi is on the Varanasi tour today. Modi has landed on the IIT BHU ground and as soon as he reached the stage, people chanted the Vande Mataram slogan. PM Modi will lay the foundation stone of 1500 crore schemes in Kashi today. PM has reached his constituency after 8 months today. Watch the video.

Advertisement
Advertisement