scorecardresearch
 
Advertisement

'छ‍िंदवाड़ा के ज‍िन लोगों पर...', मध्यप्रदेश पहुंचे पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

'छ‍िंदवाड़ा के ज‍िन लोगों पर...', मध्यप्रदेश पहुंचे पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज रीवा दौरा किया जहां वे इशारों में व‍िपक्ष पर हमला बोलते नजर आए. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया. आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया, जो व्यवस्था सैकड़ों-हजारों साल पहले से थी.

Prime Minister Modi visited Rewa today where he was seen attacking the opposition. Taking a jibe at the Congress, PM Modi said that respected Bapu used to say that the soul of India resides in the villages, but the Congress ignored Gandhi's thoughts as well.

Advertisement
Advertisement